भारत विकास परिषद

जालौन: भारत विकास परिषद का हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

जालौन 28 मई । बुंदेलखंड के जनपद जालौन में रविवार को  भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

यहां न्यू मंगलम गेस्ट हाउस उरई में  मुख्य अतिथि मुकेश जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि  भारत भुषण जुनेजा, क्षेत्रीय सयुक्त महासचिव   इं अजय इटौरियाँ ,रीजनल मंत्री जीवन राम गुप्ता, उपचेयरमेन समर ग्राम  सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सचिव संस्कार डा चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष अमिता जैन ,सदस्य राष्टीय टीम के सानिध्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन कर रहे राघवेंद्र कनकने  ने  ,अतिथियों  से  मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जीके प्रतिमाओं पर पुष्पा ए व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।

कार्यक्रम में निवर्तमान सचिव राजेश चन्द्र ने वर्ष 2022- 23 में  परिषद द्वारा किए गए कार्यों की रिर्पोट प्रस्तुत की वही निवर्तमान कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने अपने कोष  प्रस्तुत किया।

भारत विकास परिषद

निवर्तमान अध्यक्ष नवीन  विश्वकर्मा ने एवं सचिव  राजेश चन्द्र ने अपने कार्यकाल में  सभी सदस्यों एवं प्रभारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरे साल भर मुझे हर तरह का सहयोग प्रदान किया ।

इसके बाद अधिष्ठान अधिकारी डा चन्द्र प्रकाश गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष  राजेश निगोतिया सचिव प्रवीण गुप्ता कोषाध्यक्ष रवि इटोदिया महिला संयोजिका ऊषा निरंजन को अपने दायित्व का बोध कराते हुए शपथ दिलाई और कहा कि भारत विकास परिषद समाज में अग्रणी होकर हर क्षेत्र में सेवा कर रही है हम नवनिर्वाचित टीम से आशा करते हैं।

भारत विकास परिषद

भारत विकास परिषद् में 10 नए  सदस्य समिलित हुए उन्हें  सदस्यों का संकल्प इंजीनियर अजय इटौरिया  रीजनल मंत्री ने संकल्प दिला कर भारत विकास परिषद में जोड़ा  और कहा कि भारत विकास परिषद कि आज आपने दांपत्य सदस्यता ग्रहण की है हम सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और नवनिर्वाचित टीम से आशा व्यक्त की कि उरई में एक स्थाई प्रकल्प की स्थापना करें जिससे भारत विकास परिषद के द्वारा लोगों की और मदद की जा सके इसके लिए उन्होंने आदरणीय  श्री मुकेश जैन जी ने  अपील की कि वह भारत विकास परिषद के स्थाई प्रकल्प  के लिए भवन बनाये ।

इस अवसर पर जीवन राम गुप्ता ने भारत विकास परिषद के बारे मे विस्तार से जानकारी देते कहा कि  भारत विकास परिषद को ऊंचाइयों पर ले जाने की नई टीम से आशा व्यक्त की।

विशिष्ट अतिथि भारत भूषण जुनेजा ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे आती है ऐसे हम सभी भारत विकास परिषद सदस्यों का बहुत-बहुत साधुवाद करते हैं और आशा करते किसी तरह से उस समाज सेवा करते रहे ।

विशिष्ट अतिथि अमिता जैन   ने कहा कि कोराना काल में मैंने  देखा कि भारत विकास परिषद ने कैसे लोगों को  भोजन पहुंचाया। भारत विकास परिषद हर क्षेत्र में लोगों की मदद करने के लिए आगे रहती है। भारत विकास परिषद पूरे देश में निस्वार्थ सेवा से  कार्य कर रही है ।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव  प्रवीण गुप्ता ने कहा“ मुझे पुरानी टीम द्वारा जो कार्य चल रहे हैं और जो अधूरे रह गए हैं मैं उन पूरे उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा।  इस और भारत विकास परिषद  काम  शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है उस को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा इसके लिए हमें आप के सहयोग की आवश्यकता होगी हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।”

अध्यक्ष राजेश निगोतिया  ने कहा कि अध्यक्ष भले ही है लेकिन हर सदस्य हमे पूरा सहयोग करे  करें तभी भारत विकास परिषद ऊंचाइयों पर पहुंच पाएगी

कोषाध्यक्ष  रवि इटोदिया ने कहा कि कोष बढ़ाने का प्रयास करेंगे महिला संयोजिका ऊषा निरंजन ने कहा की हमारी महिला टीम परिषद में हर जगह कार्य करेगी और विशेष रूप से  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता रहेगी इस अवसर पर भूपेन्द्र टोनी अध्यक्ष गहोइ सेवा मंडल  एवं उनकी टीम जालौन शाखा से पवन अग्रवाल एवं उनकी टीम की  दोनों शाखाओं उरई की दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित  महावीर सराबागी संतोष गुप्त , प्रांतीय उपाधक्ष लखन लाल चंदिया अजय महतेले विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजय हरकोती मंजू गुप्ता  चन्द्र भान गुप्त रामकिशोर पहारिया सन्तोष गुप्ता, रामाकांत दिवेदी,, अलका कठिल सहित मीडिया बंधु, परिषद सदस्य ए व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अनिल , वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटे लगभग 19 लाख

Next Story

जालौन: त्रिदिवसीय हस्त शिल्प कार्यशाला सम्पन्न

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)