ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

झांसी: नशे के कारोबार के खिलाफ अड़जार गांव के निवासी बैठे धरने पर

/

झांसी 31 जुलाई । झांसी जिले में सकरार थाना क्षेत्र के अड़जार गांव के निवासियों ने कच्ची शराब की धड़ल्ले से हो रही बिकवाली के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में आज  मोर्चा खोला और जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

 ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने सकरार थाना क्षेत्र की पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से नशे के कारोबार के फलने फूलने का आरोप लगाया।

अड़जार गांव के निवासी बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और इलाके में पनप पर रहे नशे के कारोबार पर तत्काल प्रभाव से शिकंजा कसने की गुहार लगाते हुए प्रदर्शन किया।

 ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

श्री जैन ने आरोप लगया  “ पूरे जिले में नशे का कारोबार हो रहा है। पूरे जिले में सरेआम नशे की गोलियां बिक रहीं हैं।इतना ही नहीं सकरार थाना क्षेत्र  में बुंदेलखंड के  सबसे बड़े संत मौनी बाबा के आश्रम के बाहर स्थित अड़जार गांव में बेरोकटोक  कच्ची शराब का बिकना बेहद चिंताजनक है। पिछले दो माह महीने में इस गांव के कम से कम 20 लोगों की मृत्यु इस जहर के कारण हुई।आज ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में महिलाएं इसी कारण से प्रशासन के समक्ष अपनी गुहार लेकर आये हैं क्योंकि अगर यह कच्ची शराब यहां बिकना बंद नहीं हुई तो पूरा गांव खत्म हो जायेगा।”

 ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण से यह काम हो रहा है और यह केवल अकेले अड़जार की समस्या नहीं हैं । यह पूरे इलाके की समस्या है। अड़जार के लोगों ने हर बार यहां आने वाले अधिकारियों से और थाने की पुलिस ने लगातार इस पर रोक लगाने की गुहार लगायी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ । इलाके में नशे का कारोबार बादस्तूर जारी है। पूरे जिले में ही यह स्थिति है फिर बात चाहें शिवाजी नगर, सीपरी बाजार या फिल्टर रोड की। सब तरफ धड्ल्ले से नशे की गोलियां और जहरीली शराब बिक रही है। हम चाहते हैं कि झांसी जिला प्रशासन इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगाये और अड़जार गांव में जो लोग जहरीली कच्ची शराब पीने से मरे हैं उन्हें सरकार मुआवजा दे।

 

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपा और पैदल ही नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी कार्यालय में भी कांग्रेसियों के नेतृत्व में अड़जार के निवासियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की।

नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की मांग को लेकर सीओ सिटी राजेश राय को ज्ञापन सौपा साथ ही 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया कि अगर इस समयसीमा में अड़जार गांव में विशेष रूप से बेरोकटोक फलफूल रहे इस कारोबार पर रोक नहीं लगायी गयी तो गांव के लोग चूल्हा चौका लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठेंगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में धर्मपरिवर्तन कराने के दो आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Next Story

पत्नीहंता पति को आजीवन कारावास

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)