झांसी 13 नवंबर । आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज करते हुए झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र में आज शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी गंदगी हटाने को “ गंदगी हटाओ , झाड़ू चलाओ” यात्रा निकाली।
प्रेमनगर में सीमादेवी – नरेश ठेकेदार के संयोजन में निकाली गई यात्रा में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन रहे तथा जिलाध्यक्ष अरशद खान ने अध्यक्षता की जिसमें सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।
यह यात्रा यात्रा गाड़िया फाटक से अपरान्ह 12:30 बजे आरंभ हुई तथा थाना प्रेमनगर, नैनागढ़, कसाई बाबा, राजीव नगर, नगरा बाजार क्षेत्रों सहित पांच वार्डों के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए नगरा मस्जिद से होकर हाट के मैदान पर संपन्न हुई। यात्रा में चल रहे लोग वर्तमान शासन सत्ता में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में बैनर, पोस्टर व तख्तियां लेकर तथा नारेबाजी करते हुए चल रहे थे ।
नगरा हाट के मैदान में यात्रा के समापन के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विवेक जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को जड़ से खत्म करके ही चैन लेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला प्रभारी दीनदयाल काका, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा उपस्थित रहे। इस अवसर पर आशीष तिवारी, राजकुमार राव, सचिन साहू, सीमा कुशवाहा, रवि बघेल, प्रवीण ठाकुर, तुलसीदास कुशवाहा, साजिद निसार, पुत्तूसिंह कुशवाहा, प्रवीण ठाकुर, चौधरी परवेज, बी एल भास्कर, कलीम उल्लाह, भावजीत सरना, आशीष पाल, नीलम चौधरी, मेहताब आलम, भारती रायकवार, इमरान खान, अतुल नामदेव, दीपक नामदेव आदि उपस्थित रहे।