झांसी 16 अप्रैल । बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज वाक्या प्रकाश में आया है ,जहां किसी बच्चे की सबसे बड़ी हितैषी कहलाने वाली एक मां ने महज़ चंद पैसों के लालच में अपनी नाबालिग बेटी की देह का सौदा कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर कोतवाली थाने में आरोपी मां और वृद्ध के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी। दोनों को प्राप्त सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस मामले ने सामाजिक मूल्यों में लगातार आ रही गिरावट और बढ़ते पैसे के लालच के बीच किसी बच्चे की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। नाबालिग लडकी के साथ उसकी सगी मां ने ही ऐसा घिनौना कृत्य किया है दूसरी ओर देह का सौदा एक 70 साल से भी अधिक उम्र के वृद्ध के साथ किया ।
वृद्ध ने लड़की को निृवस्त्र कर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। इस वृद्ध के पास लड़की को उसकी मां ने ही जबरन भेजा था।
ऐसे मामले बच्चों विशेष रूप से बालिकाओं को लेकर घर के बाहर ही नहीं घर के भीतर ही बढ़ रहे खतरे और उनके मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये है।यह एक ऐसा प्रश्न है जिस पर समाज में विचार और मंथन जरूरी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन