झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जनपद के सभी ब्लॉकों में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए भर्ती कैंपों का आयोजन 03-05 जनवरी के बीच किया जायेगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने आज बताया कि 03 जनवरी 2025 को विकास खण्ड बबीना, 04 जनवरी को बड़ागांव तथा दिनांक 05 जनवरी 2025 को विकास खण्ड मोंठ में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक कैम्प आयोजित सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजरों की भर्ती की जा रही है।
इससे पहले मऊरानीपुर विकासखंड में एसआईएस लिमिटेड सिंगरौली मध्य प्रदेश की कंपनी द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड कैम्प का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए केवल इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन होने के पश्चात तथा प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति देने के उपरात ही एक माह आवासीय प्रशिक्षण के लिए 10 हजार रूपये का शुल्क देय होगा (आवास, खाना, ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन क्लास, पी०टी० परेड, ड्रिल एवं फायर प्रशिक्षण सिखाया जायेगा तथा ड्रेस किट, फुल पेन्ट, फूल शर्ट, जर्सी, कैंप, बैल्ट, बैंच, विशिल, लाइन यार्ड, हेकिल, डीएमएस शूज, पीटी शूज, गर्मी वातावरण के कपडे 2-2 जोडी सेट आदि उपलब्ध कराये जाएंगे। भर्ती सम्बन्धी जानकारी के लिए अनीस कुमार तिवारी मोबाइल नम्बर-7677010259 से सम्पर्क कर सकते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन