किसान की मौत

03-05 जनवरी तक भर्ती कैंपों का होने जा रहा है आयोजन

/
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जनपद के सभी ब्लॉकों में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए भर्ती कैंपों का आयोजन 03-05 जनवरी के बीच किया जायेगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने आज बताया कि  03 जनवरी 2025 को विकास खण्ड बबीना, 04 जनवरी को बड़ागांव तथा दिनांक 05 जनवरी 2025 को विकास खण्ड मोंठ में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक कैम्प आयोजित सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजरों की भर्ती की जा रही है।
इससे पहले मऊरानीपुर विकासखंड में एसआईएस लिमिटेड सिंगरौली मध्य प्रदेश की कंपनी द्वारा  28 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड कैम्प का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए केवल इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन होने के पश्चात तथा प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति देने के उपरात ही एक माह आवासीय प्रशिक्षण के लिए 10 हजार रूपये का शुल्क देय होगा (आवास, खाना, ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन क्लास, पी०टी० परेड, ड्रिल एवं फायर प्रशिक्षण सिखाया जायेगा तथा ड्रेस किट, फुल पेन्ट, फूल शर्ट, जर्सी, कैंप, बैल्ट, बैंच, विशिल, लाइन यार्ड, हेकिल, डीएमएस शूज, पीटी शूज, गर्मी वातावरण के कपडे 2-2 जोडी सेट आदि उपलब्ध कराये जाएंगे। भर्ती सम्बन्धी जानकारी के लिए अनीस कुमार तिवारी मोबाइल नम्बर-7677010259 से सम्पर्क कर सकते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:जेलर पर हमले के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Next Story

झांसी जेलर पर हमले के दो और आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी