वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर टिकट चैकिंग में सात लाख 45 हजार की वसूली

/

झांसी 24 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के झांसी स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गुरूवार को चलाये गये सघन टिकट चेकिंग अभियान में सात लाख 45 हजार रेल राजस्व की वसूली की गयी।

टिकट चेकिंग अभियान

झांसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में आज  वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 06 बजे से जारी इस जांच अभियान में अब तक कुल 38 ट्रेन की गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गन्दगी फैलाते हुए, धुम्रपान करने वाले कुल 1060 यात्रियों को चार्ज कर, उनसे रु.7 लाख 45 हजार रेल राजस्व की वसूली की गईं,यह अभियान देर रात तक जारी रहेगा ।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय महिला व् उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, खानपान इकाइयाँ, स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के महिला कोच, विकलांग कोच, आरएमएस कोच आदि कि सघनता से जांच कराई गयी |
सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, महेंद्र सिंह पटेल, आर के वर्मा, ब्रिजेश श्रीवास्तव, के पी आर्मो, जीतेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र धुरैया, आरिफ अमीरुद्दीन सहित 10 रेल सुरक्षा बल के जवान, 10 जी आर पी के जवान साथ कुल 70 टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष श्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नगर निकायों की तकदीर और तस्वीर बदलने में दें सहयोग: योगी

Next Story

योगी के हाथों घर की चाभी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को