झांसी 30 अक्टूबर । झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में एक आरक्षी का वसूली का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर चिरगांव थाने के आरक्षी के वायरल ऑडियो के संदर्भ में उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये हैं और आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि वायरल ऑडियो में आरक्षी 30 हजार रूपये की मांग कर रहा है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी गरौठा द्वारा की गयी । जांच में आरक्षी सुमित कुमार के खिलाफ आरोप सही पाये जाने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिये गये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन