निमार्णाधीन उपरिगामी सेतु

ग्वालियर रोड पर निमार्णाधीन उपरिगामी सेतु का रवि शर्मा ने लिया जायजा

/

झांसी 13 सितंबर ।  झांसी -ग्वालियर मार्ग पर बन रहे उपरिगामी पुल के निर्माण में हो रही देरी के कारण आम लोगों को हो रही बड़ी परेशानी के बीच नगर विधायक रवि शर्मा आज पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।

 
ओवरब्रिज के निर्माण में देरी होने का कारण जानने  पुल पर पहुंचे नगर विधायक ने अधिकारियों के साथ पुल के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को परखा।
निमार्णाधीन उपरिगामी सेतु

मौके पर उपस्थित सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार एवं रेलवे के अवर अभियन्ता (सिविल)  दीपक मीणा ने नगर विधायक को आश्वासन दिया कि ओवरब्रिज की एक लाइन 02 अक्टूबर 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगी, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।

निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज झांसी व आसपास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। अब लोगों को अधिक देर तक रेलवे गेट खुलने का इंतजार नहीं करना पडेगा। झांसी के इस ब्रिज से दतिया, ग्वालियर, दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

निमार्णाधीन उपरिगामी सेतु
गौरतलब है कि झांसी- कानपुर मार्ग पर जब से रेलवे डबल ट्रैक  बना है, तब से 24 घंटे में कम से कम 80 बार रेलवे क्रासिंग गेट बंद होता है।  इस रेलवे ट्रैक से प्रतिदिन 50 से अधिक सवारी व 40 से अधिक मालगाड़ी गुजरती  हैं, जिससे क्रॉसिंग बंद होने से आये दिन जाम की स्थिति बनती थी। ग्वालियर  रोड पर ओवरब्रिज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए आज लगभग 994 मीटर लंबा  निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर नगर विधायक के साथ सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार, लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) जीतेन्द्र राम, रेलवे के अवर अभियन्ता (सिविल) दीपक मीणा एवं अन्य कर्मचारियों सहित गोकुल दुबे, डॉ0 अभिषेक गोस्वामी, सर्वेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 
वैभव सिंह
 
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसीवासियों को मिली सौगात,सीटी स्कैन मशीन का हुआ लोकार्पण

Next Story

झांसी और चित्रकूट मंडल में शिक्षक बैठे धरने पर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)