झांसी 13 सितंबर । झांसी -ग्वालियर मार्ग पर बन रहे उपरिगामी पुल के निर्माण में हो रही देरी के कारण आम लोगों को हो रही बड़ी परेशानी के बीच नगर विधायक रवि शर्मा आज पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।

मौके पर उपस्थित सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार एवं रेलवे के अवर अभियन्ता (सिविल) दीपक मीणा ने नगर विधायक को आश्वासन दिया कि ओवरब्रिज की एक लाइन 02 अक्टूबर 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगी, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।
निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज झांसी व आसपास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। अब लोगों को अधिक देर तक रेलवे गेट खुलने का इंतजार नहीं करना पडेगा। झांसी के इस ब्रिज से दतिया, ग्वालियर, दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
