झांसी 29 मार्च। एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव झांसी के रवि प्रकाश परिहार एवं बृजेश द्विवेदी को अंतर्राष्ट्रीय मल्लखम्ब निर्णायक बनाया गया है।
विश्व मल्लखम्ब एसोसिएशन द्वारा आयोजित निर्णायक परीक्षा में रवि प्रकाश परिहार एवं बृजेश द्विवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा उत्तीर्ण कर झांसी ही नहीं अपितु संपूर्ण उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है, जोकि सभी खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है ।
यह जानकारी एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल एवं अध्यक्ष संजीव कुमार सरावगी ने संयुक्त रूप से दी है।
महानगर निवासी रवि प्रकाश परिहार एवं बृजेश द्विवेदी को अंतर्राष्ट्रीय मल्लखम्ब निर्णायक बनाए जाने पर उनके परिजनों, समर्थकों,खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन