राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

झांसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

//

झांसी 25 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने समाज में एकता, प्रेम, सुरक्षा व समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया।

यहां दीनदयाल नगर के रंगोली बेंक्वेट हॉल में आयोजित उत्सव में मुख्य वक्ता  महानगर के सह बौद्धिक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह जी ने कहा “वर्तमान समय में हिंदू समाज बिखराव की स्थिति में है,सैकड़ों वर्षों तक विदेशी शासकों से संघर्ष करते रहने के कारण समाज रूपी शरीर अस्पृश्यता, जातिगत भेदभाव, भाषावाद, क्षेत्रवाद जैसी  बीमारियों से ग्रस्त है। कई बार ऐसा लगता है कि मानो समाज रूपी शरीर में अपने अंग की पीड़ा को अनुभव करने की संवेदनशीलता नष्ट हो गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से देता है।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाज संगठित होकर राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाएं जिससे खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त हो सके और यह तभी संभव होगा जब हम समाज के उपेक्षित समझे  जाने वाले पीड़ित बन्धुओं के साथ आत्मीयता दिखाते हुए उन्हें हृदय से लगाकर रक्षा सूत्र बांधे और उनके सुख-दु:ख में भागीदार बनें।

उन्होंने रक्षाबंधन का पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कहा कि इंद्राणी ने देवराज इंद्र को रक्षा सूत्र बांधा जिसके कारण वे देवासुर संग्राम में विजयी हुए। द्रौपदी ने भगवान्  श्री कृष्ण को राखी बांधी जिसके कारण ही चीर-हरण के समय द्रौपदी की रक्षा हुई थी तथा माता लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर भगवान विष्णु को वापस प्राप्त किया था।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने उपस्थित नागरिकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर एक-दूसरे को इस मंत्र के साथ राखी बांधा कि “मैं आपकी रक्षा करूंगा, आप मेरी रक्षा करेंगे और  हम दोनों मिलकर देश और समाज की रक्षा करेंगे।,”

कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम में श्री जय सिंह सेंगर जी , डॉ० जितेंद्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, विमल, श्रीमती रजनी सेंगर, प्रीति करण, वयम, पुष्पेंद्र, यश, पवन, आयुष नगाइच, आयुष पटसारिया, देव तिवारी आदि सहित  संघ के स्वयंसेवक वह गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कब मिलेगी महिलाओं के खिलाफ अपराधों से आजादी ?

Next Story

वेज बिरयानी में मिली मरी छिपकली, सभी काउंटर व गोदाम सील

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)