झांसी।बुंदेलखंड के झांसी स्थित भाजपा कार्यालय में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य महिला आयोग अनीता गुप्ता ने देश में महिला गौरव को देश स्थापित करने में रानी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को रेखांकित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल ने की । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अनीता गुप्ता ने सभी प्रबुद्ध जनों को देवी अहिल्याबाई की महान कथा सुनाई। उन्होंने बताया कैसे उन्होंने आक्रांतकिओं से जूझते हुए समाज के हित मैं काम किया ।
उन्होंने बताया कि कैसे रानी अहिल्याबाई होल्कर ने पूरे उत्तर भारत के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जोकि बाहर से आए आतंकियों के द्वारा तोड़ दिए गए थे। पति एवं पुत्र की मृत्यु के पश्चात भी उन्होंने अपना समाज के हित के कामों को अनवरत जारी रखा।
हमें बताया कि जब उन्होंने राज किया उस समय महिलाओं को अधिकार नहीं दिया जाता था। उनके राज्य में कभी कोई फरियादी मायूस होकर नहीं गया। उन्होंने आगे कहा की अहिल्याबाई होलकर जी के कारण पूरी महिला समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है एवं पूरी महिला समाज में उनकी कहानी सुनकर ताकत आती है कि वह भी कुछ कर सकती हैं।