झांसी 17 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी में बुधवार को भगवान श्रीराम के जन्म के उपलक्ष्य में रामनवमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी । इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया तो दूसरी और भव्य शोभायात्राएं भी निकालीं गयी।
इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में “ भव्य श्रीराम जन्मोत्सव और पालना शोभा यात्रा” का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धपीठ सिद्धेश्वर मंदिर से पालना और 56 भोग प्रसाद लेकर शाेभायात्रा आयोजित की गयी। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही।
यह शोभायात्रा सिद्धेश्वर पुलिस चौकी से दतिया गेट, नरिया बाजार, गंधीगर टपरा, कोतवाली , सिंधी तिराहा, मानिक चौक से श्रीमंत्र महाराज वीरसिंह जूदेव बुंदेला द्वारा स्थापित महानगर के बीचो बीच बने रघुनाथ जी सरकार मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद भगवान श्रीराम का पालना पूजन, 56 भोग अर्पण, आरती, राजभोग प्रसादी ग्रहण के साथ यात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा में महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद के सदस्य रामतीर्थ सिंघल, मेयर बिहारी लाल आर्य, व्यापारी नेता संजय पटवारी, समाजसेवी संदीप सरावगी, पीयुष रावत आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। शोभायात्रा जिस जिस मार्ग से निकली
लोगों ने पुष्पवर्षा कर और जयश्रीराम के नारों से इसका स्वागत किया।
इस अवसर पर यहां गंधीगर टपरा पर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में सुबह साढ़े सात बजे से भगवान श्रीराम का अभिषेक और दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान एक छोटी सी शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर आसपास के इलाकों से होते हुए मंदिर पर भी समाप्त हुई। \
इस यात्रा में संकीर्तन करते हुए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आयी तो बच्चों के बीच भी खास उत्साह देखने को मिला। मंदिर में एक बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ और दो बजे के बाद से शाम तक महाप्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके अलावा सीपरी बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर में दोपहर बारह बजे महाआरती और राम जन्मोत्सव का आयेाजन किया गया। माता माहेश्वरी देवी मंदिर में हवन और कन्या भोज, अग्रसेन भवन में सुंदर कांड का पाठ और रामजनकी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन