विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन

अपने क्षेत्र में बिना किसी प्रोटोकॉल के जनसामान्य से जुड़कर करूंगी काम: रमा निरंजन

/

झांसी 21 मई । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति का सभापति बनाया है। इस पर श्रीमती निरंजन ने अपने क्षेत्र में कोई भी प्रोटोकॉल लिए बिना आज जन से जुड़कर काम करने का संकल्प लिया है।

यहां तहसील स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीमती निरंजन ने इस बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय नेतृत्व को  साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने साफ किया कि अपने विधान परिषद क्षेत्र (झांसी, जालौन और ललितपुर) में किसी प्रकार के प्रोटोकॉल को नहीं लेंगी । वह अपने जिले के लोगों से खुद ही मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में अलग अलग विभागों में बने गेस्ट हाउस में सुविधाओं की जांच के लिए वह लगातार भ्रमण कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। इस दौरान जो भी खामियां पायी जायेंगी उनको ठीक कराने का काम किया जायेगा। इसके साथ वह विधायकों को मिल रही सुविधाओं पर भी नजर रखनी है और जो कमियां पायी जाने उन्हें दुरूस्त भी  कराने का काम किया जायेगा।

कुछ जिलों में गेस्ट हाउस में अवांछित लोगों की पहुंच और दूसरे प्रकार की अव्यवस्थाओं के मामलों का संज्ञान लेते हुए पूरी गंभीरता के साथ निस्तारण किये जाने की बात कही।

इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष जमना कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,महामंत्री अमित साहू, अतुल जैन और मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आद्य पत्रकार महर्षि नारद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने जा रहा है भव्य आयोजन

Next Story

विवाहिता ने आंतिया तालाब में लगायी छलांग , हुई मौत

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)