झांसी 21 मई । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति का सभापति बनाया है। इस पर श्रीमती निरंजन ने अपने क्षेत्र में कोई भी प्रोटोकॉल लिए बिना आज जन से जुड़कर काम करने का संकल्प लिया है।
यहां तहसील स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीमती निरंजन ने इस बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय नेतृत्व को साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने साफ किया कि अपने विधान परिषद क्षेत्र (झांसी, जालौन और ललितपुर) में किसी प्रकार के प्रोटोकॉल को नहीं लेंगी । वह अपने जिले के लोगों से खुद ही मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में अलग अलग विभागों में बने गेस्ट हाउस में सुविधाओं की जांच के लिए वह लगातार भ्रमण कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। इस दौरान जो भी खामियां पायी जायेंगी उनको ठीक कराने का काम किया जायेगा। इसके साथ वह विधायकों को मिल रही सुविधाओं पर भी नजर रखनी है और जो कमियां पायी जाने उन्हें दुरूस्त भी कराने का काम किया जायेगा।
कुछ जिलों में गेस्ट हाउस में अवांछित लोगों की पहुंच और दूसरे प्रकार की अव्यवस्थाओं के मामलों का संज्ञान लेते हुए पूरी गंभीरता के साथ निस्तारण किये जाने की बात कही।
इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष जमना कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,महामंत्री अमित साहू, अतुल जैन और मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन