राम बारात

धूमधाम से निकली राम बारात,नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वाग

झांसी 27 नवंबर। झांसी में मेंहदी बाग स्थित श्री रामजानकी मंदिर से आज श्रीराम बारात अपने पूर्ण भव्य स्वरूप में उठी और महानगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी तथा जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने बारात का जबरदस्त स्वागत सत्कार किया।

 राम बारात

श्रीरामजानकी मंदिर मेहंदी बाग रथ पर सवार होकर निकले भगवान् श्रीराम के स्वरूप के दर्शन कर नगरवासियों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। बारात मंदिर के मुख्य पुजारी महंत रामप्रिय दास व उनके उत्तराधिकारी महंत प्रेमनारायण की अगुवाई में व राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के संयोजन में आगे बढ़ी।

हजारों की संख्या में भक्तों की टोली धार्मिक धुनों पर थिरक रहे थे, महिलाओं अपने सर पर कलश धारण कर भगवान् के भजनों का गान कर आगे बड़ रहीं थीं। बारात आशिक चौराहा से होते हुए, खांडेराव गेट, पंचकुइयां, कोतवाली, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, सर्राफा बाजार, नई बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर वापिस श्रीरामजानकी मंदिर पर समाप्त हुई। अंचल अडजरिया ने बताया कि 28 नवम्बर को भगवान की पैर पखराई, रामकलेवा, राम अर्चना व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, दीपू, प्रवीण, सुधांशु, राजकुमार गोस्वामी, अमित गोस्वामी, अर्पित शर्मा, राहुल गोस्वामी, दीपक वर्मा, प्रियांशु, सोनू रायकवार, अनिल दीक्षित, अनिल अडजरिया, हेतराम रामायणी, केके खरे सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

वैभव

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट में बामोर, गुरसरांय व बंगरा की टीमों ने मचायी धूम

Next Story

अब झांसी में बनेंगी सस्ती और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत सड़कें

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)