झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में रक्सा थाना पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है जो साइबर सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

रक्सा पुलिस ने दबोचे साइबर सेक्सटॉर्शन में संलिप्त दो शातिर

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में रक्सा थाना पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है जो साइबर सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
पुलिस ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो साइबर अपराधियों गजराज लोधी (22), संदीप लोधी (19) निवासी गांव खागा थाना पिछोर जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) को रक्सा पुलिस ने रामगढ़ गांव के पास रोड के किनारे बने बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों शातिर अपराधी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर स्वयं का लड़की बताकर लड़कों से दोस्ती करते थे। इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने के लिए पैसे मांगते थे और पैसे मिलने के बाद पहले से ही डाउनलोड अश्लील वीडियों दिखाते हुए लड़कों की वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद इन लड़को को वीडियो भेजकर पैसे की मांग की जाती थी। पैसे न मिलने पर अलग अलग नाम से पुलिस अधिकारी बनकर कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता था। कार्रवाई न करने के नाम पर अपने खातों में पैसा ऑनलाइन मंगवाया जाता था ।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिमें बरामद की गयी हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जनचौपाल में बिजली विभाग से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें मिलने पर सांसद ने लगायी फटकार

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी आनंदीबेन

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के