झांसी 20 अप्रैल । झांसी की टोडीफतेहपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए प्रत्याशी राजकुमार
गोस्वामी ने अपने ही दल भारतीय जनता पार्टी के फैसले के विरोध में जाकर पर्चा भर तो दिया है लेकिन उन्हें अब सत्ता पक्ष से जानमाल का
खतरा सता रहा है और इसी कारण उन्होंने चुनाव आयोग एवं स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
नगर निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी किये जाने के बाद से ही विरोध के स्वर भी लगातार उठने लगे थे और इसी क्रम में टोडी फतेहपुर नगर पंचायल अध्यक्ष के रूप में टिकट मांग रहे राजकुमार गोस्वामी ने टिकट नहीं मिलने के बाद विरोध का झंडा उठा लिया,और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया।
श्री गोस्वामी ने पार्टी की लंबे समय तक सेवा करने के बावजूद टिकट काटने के कारणों का पता होने से इंकार करते हुए कहा कि न केवल वह बल्कि उनके पुत्र भी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आखिर किस कारण से उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले श्री गोस्वामी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा।
उन्होंने कहा कि वह पूरी तन्मयता के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं लेकिन मजबूत सत्ता पक्ष से उन्हें किसी भी तरह की झूठी कार्रवाई होने का खतरा भी डरा रहा है इसीलिए उन्होंने प्रशासन व चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन