झांसी । बुंदेलखंड के झांसी की बबीना विधानसभा से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनके समक्ष अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बताया।
उन्होंने सूबे के मुखिया से मुलाकात कर क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को गंभीरता से उठाया और मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की आवश्यकता पर उनका ध्यान आकर्षित कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया, ताकि क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जा सके। विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सशक्त नेतृत्व क्षमता और विकासशील दृष्टिकोण के कारण उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढाँचे का तेजी से विकास हो रहा है।
विधायक ने कहा “ योगी सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे अपने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि शीघ्र ही उनकी सड़क संबंधी समस्याओं का निराकरण होगा और हम एक सशक्त एवं समृद्ध उत्तर प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ेंगे।”
यह मुलाकात प्रदेश में विकास की गति को और अधिक तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। विधायक ने आगे कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर निरंतर सरकार और प्रशासन से संवाद बनाए रखेंगे, ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन