बुंदेलखंड राज्य के लिए जुटाएंगे जनसमर्थन

” अपनो बुंदेलखंड” के बैनर तले बुंदेलखंड राज्य के लिए जुटाएंगे जनसमर्थन: राजा बुंदेला

//

झांसी 29 अगस्त। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर समान विचारधारा वाले 13 संगठनों द्वारा मिलकर बनाये गये “ अपनो बुंदेलखंड ” के बैनर तले 23 अगस्त को चित्रकूट से शुरू हुई पदयात्रा का गुरूवार को झांसी में समापन हुआ।

इस यात्रा का अगुवाई कर रहे फिल्म अभिनेता और संयोजक राजा बुंदेला ने आज इस यात्रा को लेकर पत्रकारों को  जानकारी देते हुए बताया कि पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अलग अलग काम कर रहे 13 संगठनों को अपनो बुंदेलखंड के बैनर तले एकजुट किया गया है और इस मांग को लेकर अब जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से चित्रकूट से शुरू हुई यात्रा बांदा, महोबा, राठ, हमीरपुर, उरई और ललितपुर होते हुए आज झांसी में खत्म हुई है। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर यात्रा को झांसी में विराम दिया गया है। बुंदेलखंड राज्य की मांग को वैचारिक आंदोलन बनाने और इस विषय पर व्यापक जनसमर्थन हासिल करने के लिए पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद अक्टूबर और दिसंबर या जनवरी में दो चरणों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पदयात्राओं को फिर से आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को झांसी संभाग की यात्रा पर निकलेंगे जो ललितपुर से शुरू की जायेगी । यह यात्रा ललितपुर से झांसी , तालबेहट ,बबीना से उरई जायेगी और काल्पी में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा। इसके बाद उरई में एक बड़ी सभा होगी। इस दौरान गांव गांव जाकर लोगों से बात की जायेगी और इसको लेकर जन जागरण किया जायेगा।

पदयात्रा के संयोजक बुंदेली सेना के आश्रय सिंह ने बताया कि यात्राओं के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर जनसमर्थन जुटाया जायेगा। इस पदयात्रा में विभिन्न संगठनों के साथ साथ साधु संतो, व्यापारी,किसान, अधिवक्ता और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहेगी। दूसरे चरण की यात्रा दिसंबर या जनवरी में चित्रकूट मंडल में यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा राठ, हमीरपुर, बांदा होते हुए चित्रकूट में समाप्त होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन देंगे और दिल्ली के तालकटोरा गार्डन में एक बड़ी सभा करने की बात रखी जायेगी।यदि संभव नहीं हुआ तो इसके बाद मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के जिलों की यात्रा शुरू की जायेगी।

बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हरिमोहन विश्वकर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को लेकर अब व्यापक जन समर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर में पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार छोटे राज्यों की समर्थक  सरकार है। भाजपा के चुनावी एजेंडे में भी पृथक बुंदेलखंड राज्य की मुद्दा शामिल है। इस यात्रा का नेतृत्व राजा बुंदेला करेंगे।

बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर जन जन को जागरूक करने का काम शुरू किया जा चुका है आगे इस कार्य को और सघन रूप दिया जायेगा ताकि बुंदेलखंड राज्य एक बार फिर से अस्तित्व में आ सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेजर ध्यानचंद: हॉकी के अमर नायक

Next Story

शिक्षित युवाओं के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रोजगार के स्वर्णिम अवसर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)