झांसी 27 जून । दादर से प्रयागराज के बीच गाड़ी संख्या 01025 दादर प्रयागराज एक्सप्रेस में आज यात्रा कर रही एक गर्भवर्ती महिला के लिए रेलवे का “ मदद एप” सच्चे साथी के रूप में सामने आया है।
झांसी रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से पीड़ित हुई इस महिला को मदद एव की सहायता से त्वरित चिकित्सीय सुविधा मिलना संभव हो पाया। महिला यात्री रीता गौतम के बांदा स्टेशन पहुंचने से पहले ही अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी, इस दौरान महिला यात्री के साथ यात्रा कर रहे सह यात्रियों द्वारा रेल प्रशाशन को “ रेल मदद एप” के माध्यम से सूचना पहुचाते हुए चिकित्सीय सहायता मांगी गयी ।
मंडल नियंत्रण कार्यालय को सूचना मिलते ही वाणिज्य विभाग के कर्मियों द्वारा बांदा रेलवे हॉस्पिटल से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के बांदा पहुचने से पहले स्टेशन पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करने हेतु सभी तैयारियांपूर्ण कर ली गयी, जैसे ही ट्रेन प्लेटफोर्म पर पहुची पहले से उपस्थित रेलवे डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा उक्त महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे डॉक्टर की सलाह पर मरीज को तत्काल सिविल अस्पताल बांदा पहुंचाया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन