झांसी 28 मार्च । उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी जिले में एक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए 29 करोड़ 12 लाख 98 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी के साथ पुल निर्माण कार्य शुरू किये जाने का रास्ता साफ हो गया है।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजनान्तर्गत जनपद झांसी में मोंठ-रेलवे स्टेशन के पास उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर रेल खण्ड के किमी-1183/3-4 पर रेल सम्पार संख्या-150 पर 02 लेन आरओबी के निर्माण कार्य के लिए 29 करोड़ 12 लाख 98 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इस परियोजना हेतु रू0 05 करोड़ 51 लाख 84 हजार की धनराशि भी उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गयी है। आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।
श्री प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद झांसी में मोंठ-रेलवे स्टेशन के पास उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर रेल खण्ड के किमी-1183/3-4 पर रेल सम्पार संख्या-150 पर 02 लेन ओआरबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी और सफर आसान हो सकेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन