झांसी 11 दिसंबर। झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के मैदान पर सोमवार को खेले गये अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने लेखा विभाग की टीम को खेल के हर क्षेत्र में धता बताते हुए खिताब अपने नाम किया।
यहां सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंजीनियरिंग टीम फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
लेखा विभाग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजय मिश्रा में 30 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाए, प्रणव मिश्रा ने 16 बॉल पर एक चौके की मदद से 29 रन, विनय चौधरी ने 17 रन, विशाल नथानियल ने 14 रन, अंकित ने नाबाद 13 रन, मोहित ने 4 रन, वसीम ने 3 रन, उमेश ने पांच रन, सुभांशु ने नाबाद 01 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए इंजीनियरिंग टीम के विवेक राज मिश्रा ने 22 रन देकर 2 विकेट , जितेंद्र ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट , राजीव कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर 01 विकेट लिया,दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर चैंपियनशिप जीती। विवेक राज मिश्रा ने 30 बॉल पर 6 चौके की मदद से 37 रन , सलमान ने 18 बॉल पर दो चौके की मदद से 23 रन , राजीव कुमार ने 14 रन, प्रवेश सिंह ने 11 रन ,सोनू ने 13 रन, जितेंद्र ने चार रन, शिवाकांत मिश्रा ने 6 रन और सोहेल खान 9 रनों का योगदान दिया।
लेखा विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणव मिश्रा ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट, विशाल नथानियल ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, वसीम और विनय चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।
मैन ऑफ़ द मैच विवेक राज मिश्रा को ,मैन ऑफ़ द सीरीज भी विवेक राज मिश्रा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट इंजीनियरिंग विभाग के जितेंद्र को ,सेफ हैंड्स ऑफ़ द टूर्नामेंट लेखा विभाग टीम के विजय मिश्रा को चुना गया। सभी को मौजूद गणमान्यों ने पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कर्मचारियों में खेल भावना पैदा होती है और शारीरिक , एवं बौद्धिक विकास होता है। और उसमें कार्य करने की लगन पैदा होती है।
उन्होंने आयोजक मंडल को टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी, मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन रिपेयर वर्कशॉप अजय श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश निगम , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल सचिव अमर सिंह यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य गण, कारखाना मुख्यालय मंडल के मंडल सचिव संदीप कुमार सिन्हा, उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन