छापे की कार्रवाई

खाद की दुकानों पर मारे गये छापे

//

झांसी 25 जुलाई। बुंदेलखंड में झांसी के गरौठा और टहरौली तहसील क्षेत्रों में गुरूवार को  खाद, खेती में इस्तेमाल होने वाले रसायन, कीटनाशक और बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे गये।

जिलाधिकारी  अविनाश कुमार के निर्देशों के क्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी ने टीम सहित छापे की कार्रवाई की।जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी/ अपर जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि सभी विक्रेता उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें, यह  सुनिश्चित कराया जाए और जो भी विक्रेता  बिना खतौनी लिए खाद बेचता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।  यदि कोई नकली या अधोमानक खाद बेचता पाया गया तो उसकी डीलरशिल्प की खत्म करने की कार्रवाई की जाए।

छापे की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी विक्रेता द्वारा कालाबाजारी, स्टॉक होल्डिंग, नकली उर्वरकों की बिक्री एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री आदि का मामला संज्ञान में आते ही तुरंत विभागीय कार्रवाई करायी जाय और सभी दुकानों पर रेटलिस्ट सुस्पष्ट शब्दों में उपलब्ध होना अनिवार्य है।

अपर जिला कृषि अधिकारी  पवन मीणा ने बताया कि इन्हीं निर्देशों के क्रम में जनपद में आकस्मिक छापामार कार्रवाई  की जा रही है। इसी क्रम में  डीआईएफएफडीसी केंद्र के प्रतिष्ठान पर उर्वरक नमूना लेने जब टीम पहुंची तो संचालक मौके से भाग गया जिसके कारण न तो कागजातों की जांच की जा सकी और न ही सेंपल ही लिया जा सका।
इसी प्रकार टीम के गुरसराय पीसीएफ केंद्र का जायजा लिया गया तो केंद्र  कार्य दिवस में बंद पाया गया, इस कारण इस केंद्र पर भी स्टॉक का सत्यापन नहीं किया जा सका लेकिन  उन्हें नोटिस जारी किया गया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीम ने बुंदेलखण्ड इण्टरप्राइजेज टहरौली, श्री राम राजा एग्री जंक्शन टहरौली, देव एंग्री जंक्शन केंद्र टहरौली, जय बालाजी किसान मित्र बघैरा, पटेल बीज भंडार गुरसराय, सत्यम ट्रेडर्स गुरसराय, नायक बीच भंडार गुरसराय सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर किसानों को खरीफ सीजन में गुणवत्तापूर्ण उर्वरक बीच कृषि रसायन निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाने की वास्तविकता जांचने के लिए छापेमारीकी गयी। इस दौरा उपलब्ध स्टॉक को पौश मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर के साथ मिलान कराया एवं सभी विक्रेताओं को बीज,उर्वरक एवम कीटनाशकों का स्टॉक के साथ रेटलिस्ट बोर्ड जिस पर सुस्पष्ट अक्षरों में दाम लगाये लगाने एवं अभिलेख  अपडेट करने के निर्देश दिए।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मिर्गी (एपिलेप्सी) पर हुआ मंडलीय सेमीनार का आयोजन

Next Story

उप्र राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे के झांसी दौरे पर पेशकार पर गिरी गाज

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को