झांसी 18 मार्च। बुंदेलखंड में झांसी के चर्चित सर्राफा बाजार में आज उस समय हडकंप मच गया जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने सर्राफा व्यापारी के घर और दुकान पर छापा मारा।
सूत्रों के अनुसार सर्राफा व्यापारी राजकुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू कांटे की सर्राफा बाजार स्थित दुकान और टकसाल वाली गली स्थित मकान पर आज एक साथ छापा मारा। भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में राजस्व विभाग की टीमों के अचानक आ धमकने से बाजार में हडकंप मच गया।
बताया जा रहा है कि टीम ने लगभग पांच से छह घंटे तक गहन पड़ताल की और कागजातों की गहन पड़ताल की। इसके बाद टीम वापस लौट गयी।
हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस, आयकर या जीएसटी विभाग की ओर से इस छापेमारी की पुष्टि नहीं की गयी है। ऐसे में कोई इसे आयकर विभाग तो कोई जीएसटी विभाग की कार्रवाई बता रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इसी सर्राफा व्यापारी यहां काम करने वाले एक व्यक्ति को दो माह पहले पक्के सोने के साथ टीम ने दिल्ली में पकड़ा था। सोने को जब्त कर और व्यापारी के बारे में जानकारी लेकर उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया गया था। इस घटना के दो माह बाद आज टीम ने व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन