कंकाल मिलने से मचा हडकंप

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा में विधानसभा में उठाये क्षेत्र में लोगों की समस्याओं से जुड़े सवाल

//
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र  से मिली विभिन्न शिकायतों को सोमवार को विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान उठाया।
राजीव सिंह पारीछा
श्री पारीछा ने उपमुख्यमंत्री से  पूछा कि प्रदेश में पोस्टमार्टम का समय निश्चित होने के कारण कई शवों का पोस्टमार्टम उनके निर्धारित समय सीमा पर नहीं हो पाता है जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है व शव का पोस्टमार्टम कराने  के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार चौबीस घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार करेगी यदि नहीं करेगी तो क्या वजह है।
इस प्रश्न के जवाब में पिछले आदेशों का हवाला देते हुए बताया गया कि कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी जनपदों में 24 घंटे पोस्टमार्टम कार्य चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाकर किया जाता है। इसलिए जो सुविधा पहले ही मौजूद है उसे फिर से उपलब्ध कराने का प्रश्न ही नहीं उठता।
श्री पारीछा ने पशुधन मंत्री धर्मपाल  सिंह पूछा कि जनपद झांसी के बबीना विधानसभा क्षेत्र में चिरगांव ब्लाॅक के रावतपुरा गांव में आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के लिए गांव में क्या गौशाला का निर्माण कराया जायेगा।
इसके जवाब में मंत्री ने नकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि रावतपुरा गांव के निकट के गांव कुकरगांव और लौड़ी में एक पहले ही गौ आश्रयस्थल संचालित हैं जिसमें क्रमश: 408 एवं 98 गौवंश संरक्षित हैं। वहीं चिरगांव क्षेत्र की बात करों तो वर्तमान में 31 स्थायी और अनस्थायी गौ आश्रय स्थल क्रियाशील हैं, जिनमें 7453 निराश्रित गौवंश पहले से ही संरक्षित हैं। ऐसेी स्थिति में चिरगांव ब्लॉक के रावतपुरा गांव में एक नयी गौशाला का निर्माण संभव नहीं है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला तेदुंआ

Next Story

घनी बस्तियों में खुले में कचरा डालकर नगर निगम का रहा कानून का उल्लंघन: प्रदीप जैन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को