विश्व हेपेटाइटिस दिवस

विश्व हेपेटाइटिस दिवस की पूर्व संध्या पर जन जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

//

झांसी 27 जुलाई। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को एक जन – जागरण रैली एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं छात्र – छात्राओं ने प्रातः विद्यालय के प्रशासनिक भवन से गेट नंबर 1 तक  जन – जागरण रैली का आयोजन किया । रैली का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ़ मयंक सिंह द्वारा हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया।

रैली में छात्र – छात्राओं ने हेपेटाइटिस बी के लक्षण एवं उपाय के पर्चे जन मानस को वितरित किये। रैली के उपरांत एक नुक्कड़ नाटक का  आयोजन किया गया। तत्पश्चात मरीज पंजीकरण हाल में लगभग 373 मरीजों का परीक्षण किया गया, एवं चिन्हित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस

नोडल अधिकारी डॉ. जकी सिद्दकी ने बताया कि इस वर्ष की थीम है “ यह कार्यवाही का समय है”तत्पश्चात डॉ.  नम्रता श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने हेपेटाइटिस बी एवं सी के निदानात्मक मूल्यांकन के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया किकेंद्र सरकार द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर 28 जुलाई 2018 को राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

डॉ. जकी सिद्दकी, नोडल अधिकारी ने हेपेटाइटिस बी एवं सी के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ़  सिद्दकी ने किया। अंत में आभार मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चन्देल ने प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता भदौरिया, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डॉ . सचिन माहुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.  नूतन अग्रवाल, डॉ.  रामबाबू, डॉ.  रजत जैन, डॉ.  मधुर्मय शास्त्री,डॉ.  क्षितिज नाथ, डॉ.  अजीत निरंजन, प्रदीप श्रीवास्तव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बेखौफ स्कूल संचालक ने फेंका उपजिलाधिकारी का लिखित पत्र

Next Story

एफएसएसएम में अग्रणी रहे झांसी में आई इथियोपिया की टीम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)