अंतरक्षि केंद्र से पीएसएलवी -सी 54

पीएसएलवी- सी 54 ने एक ईओएस व आठ नैनो उपग्रहों के साथ भरी उड़ान

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 26 नवंबर।  देश के अंतरिक्ष अभियान के क्षेत्र में आज उस समय एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गयी जब प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 54 ने ओशनसैट -3 और आठ नैनो उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उडान भरी।

श्रीहरिकाेटा स्थित सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र से पीएसएलवी -सी 54 ने 11 बजकर 56 मिनट पर 1,117 किलोग्राम वजनी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-06) ओशनसैट और आठ नैनो उपग्रहों के साथ  अंतरिक्ष में उड़ान भरी।
पीएसएलवी का यह एक्सएल संस्करण 44 मीटर लम्बा है और उसने 24 घंटे की सुचारू उलटी गिनती के बाद , प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से अपनी 56वीं उड़ान भरी,इससे आसमान में नारंगी धुआं भर गया और इसकी गर्जना ने पृथ्वी को हिला दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंंदेलखंड के विकास के लिए योगी सरकार ने किये विशेष प्रयास: रवि शर्मा

Next Story

झांसी जिला न्यायालय में ली गयी संविधान की शपथ

Latest from देश विदेश