बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

बीयू के हिंंदी विभाग के अध्यक्ष बने प्रो़ मुन्ना तिवारी

/

झांसी 31 अक्टूबर । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो़ मुन्ना तिवारी ने आज पदभार ग्रहण किया।

बीयू के हिंंदी विभाग के अध्यक्ष बने प्रो़ मुन्ना तिवारी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ मुकेश पाण्डेय तथा कुलसचिव विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रो तिवारी ने  राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। निर्वतमान अध्यक्ष प्रो़ पुनीत बिसारिया ने पुरे सम्मान और विधि विधान के साथ प्रो़ तिवारी को विभागाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया।

 प्रो़  तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए कुलपति ने कहा कि एकता दिवस के दिन यह पदभार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ है इसलिए उन्हें आशा है कि प्रो मुन्ना तिवारी एकजुटता के साथ विभाग चलाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रो. मुन्ना तिवारी के निर्देशन में विभाग नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रो. तिवारी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। अध्यक्ष के रूप में भी उनका कार्यकाल शानदार रहेगा।
 
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष के तौर पर उनकी प्राथमिकता रहेगी की नई शिक्षा नीति और तकनीक के साथ विभाग के विद्यार्थियों को जोड़ा जाए। विभाग तथा विद्यार्थियों के सार्वभौमिक विकास पर जोर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि  पूर्व में भी प्रो. मुन्ना तिवारी हिन्दी विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही वह वर्तमान में कला संकाय के अधिष्ठाता भी हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनिल कुमार काबिया, प्रो. डी. के. भट्ट, डॉ. अचला पाण्डेय, डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ. शैलेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रन फॉर यूनिटी में दौड़े जिलाधिकारी तो दौड़ी झांसी

Next Story

बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)