बुंदेलखंड राज्य की मांग

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जलवा बिखेरेंगे झांसी के उद्यमियों के उत्पाद

/
झांसी,31 अगस्त । उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में झांसी के उद्यमी भी अपने उत्पादों के साथ हिस्सेदारी निभाएंगे।
झांसी के उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि दूसरी बार यह ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। पहली बार हिस्सा लेने वाले कई उद्यमियों के उत्पादों की वहां काफी डिमांड और बिक्री हुयी थी। इस बार भी ट्रेड शो को लेकर झांसी के उद्यमी काफी उत्साहित हैं और अभी तक जिले के 7 उद्यमियों ने ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए प्रस्ताव दिया है।
पिछली बार के अनुभव से उत्साहित होकर झांसी के 7 उद्यमी अभी तक एक्सपो में जाने के लिए अपना प्रस्ताव दे चुके हैं। इन उद्यमियों को ट्रेड शो में रियायती दरों पर स्टॉल प्राप्त होंगे।
झांसी की तीन महिला उद्यमी नीलम सारंगी, शिवानी बुंदेला और निहारिका तलवार ट्रेड शो के हॉल संख्या 10 में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। हॉल संख्या 9 में एक जिला एक उत्पाद कैटेगरी में शामिल योगेंद्र आर्य, मनोहर लाल, अरुणा शर्मा के सॉफ्ट टॉयज और हैंडलूम प्रोडक्ट प्रदर्शित होंगे। हॉल संख्या 14 में नवोदित एक्सपोर्टर निखिल चौधरी झांसी की ओर से प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।
 योगी सरकार के प्रयास से उद्यमियों को प्रोत्साहन के साथ ही ग्लोबल प्लेटफार्म भी हासिल हो रहे हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का इस बार दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। इस बार ट्रेड शो आयोजन में वियतनाम पार्टनर है।  इस ट्रेड शो में खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही प्लेटफार्म पर मिलते हैं और उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफार्म प्राप्त होता है। सरकार इसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रधानमन्त्री आवास योजना का नया सर्वे होगा शुरू, चुने गये अपात्र तो सचिव पर गिरेगी गाज

Next Story

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने शुरू की मुहिम

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।