महारानी लक्ष्मीबाई जयंती कार्यक्रम

झांसी में शुरू हुआ रानी झांसी के अदम्य साहस को नमन करने का सिलसिला

//

झांसी 19 नवंबर ।  अपने साहस  से देश और पूरी दुनिया में वीरता की अमिट कहानी लिखने वाली और झांसी के नाम को नयी ऊचाईयों तक पहुंचाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर शनिवार को कृतज्ञ झांसीवासियों के बीच जश्न का माहौल है । आज हर झांसीवासी वीरांगना के जन्म की खुशियां मना रहा है और अपने अपने तरीके उस महान वीरांगना को श्रद्धांजलि दे रहा है।

 महारानी लक्ष्मीबाई जयंती कार्यक्रम

इस क्रम में  जयश्री राधे राधे सेवा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में महारानी के ऐतिहासिक किले पर एकत्र हुए  और शोभायात्रा निकाली। समिति द्वारा “ प्रभात फेरी” के नाम से निकाली गयी इस शोभायात्रा की अगुवाई  महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में सजी दो बच्चियों ने की। शोभायात्रा के शुरू होने से पहले समिति के सदस्यों ने रानी बनी बच्चियों को तिलक लगाया और पैर छुए।  इसके बाद पीछे समिति के सदस्य महारानी लक्ष्मीबाई के जयघोष के साथ डीजे और ढोल की थाप पर नाचते हुए आगे बढ़े ।

यह शोभायात्रा किले से शुरू होकर राजकीय संग्रहालय, झलकारीबाई तिराहे से होते हुए महानगर के चर्चित ईलाइट चौराहे पहुंची और फिर यहां से जीवनशाह होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई पार्क पर आकर समाप्त हुई।
वीरांगना की जयंती के अवसर पर उनके ऐतिहासिक किले पर आज आम लोगों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है  इसलिए सुबह से ही यहां आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया इस दौरान कई अन्य संगठनों के लोग भी वीरांगना को अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने किले पर एकत्र हुए।
 महारानी लक्ष्मीबाई जयंती कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शुरू हुआ रानी झांसी के अदम्य साहस को नमन करने का सिलसिला

Next Story

झांसी में मशरूम की खेती बनेगी किसानों की आय दोगुनी करने का एक माध्यम

Latest from Jhansi