झांसी 19 नवंबर । अपने साहस से देश और पूरी दुनिया में वीरता की अमिट कहानी लिखने वाली और झांसी के नाम को नयी ऊचाईयों तक पहुंचाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर शनिवार को कृतज्ञ झांसीवासियों के बीच जश्न का माहौल है । आज हर झांसीवासी वीरांगना के जन्म की खुशियां मना रहा है और अपने अपने तरीके उस महान वीरांगना को श्रद्धांजलि दे रहा है।
इस क्रम में जयश्री राधे राधे सेवा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में महारानी के ऐतिहासिक किले पर एकत्र हुए और शोभायात्रा निकाली। समिति द्वारा “ प्रभात फेरी” के नाम से निकाली गयी इस शोभायात्रा की अगुवाई महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में सजी दो बच्चियों ने की। शोभायात्रा के शुरू होने से पहले समिति के सदस्यों ने रानी बनी बच्चियों को तिलक लगाया और पैर छुए। इसके बाद पीछे समिति के सदस्य महारानी लक्ष्मीबाई के जयघोष के साथ डीजे और ढोल की थाप पर नाचते हुए आगे बढ़े ।
