मातृ मृत्यु सर्विलान्स एवं  रिस्पान्स की मासिक बैठक

प्रसव कराने वाले निजी चिकित्सालय करें मानकों का पालन: डॉ सुधाकर पाण्डेय

//

झांसी 29 मई । बुंदेलखंड में झांसी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मातृ मृत्यु सर्विलान्स एवं  रिस्पान्स की मासिक बैठक का आयोजन अपर निदेशक झांसी मंडल डॉ सुमन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे की अध्यक्षता में किया गया । बैठक के दौरान जनपद में माह अप्रैल 2024 में हुई 3 मातृ मृत्यु केसों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी ।

नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके जैन ने बताया कि मातृ मृत्यु को लेकर की गयी समीक्षा के दौरान पाया गया कि गर्भावस्था के समय आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं जांच के लिए समय से नहीं आती हैं , जबकि गर्भवती महिला की कम से कम चार बार प्रसवपूर्व जांच होनी चाहिए। ऐसे में कई तरह की दिक्कतें होती हैं जिनके कारण प्रसव के दौरान समस्याएँ काफी बढ़ जाती हैंI नतीजे के तौर पर मातृ मृत्यु का सामना करना पड़ता है I ऐसे मे अभी भी जागरूकता के स्तर पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है I स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने डाटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2023- 24 में कुल 65 मातृ मृत्यु सूचित की गई थी, जिसमें से 31 जनपद झांसी के केस थे। इस वर्ष माह अप्रैल 2024 में 4 मातृ मृत्यु रिपोर्ट की गई है, जिसमें से 3 केस जनपद झांसी एवं 1 केस जनपद हमीरपुर का है। यह सभी मृत्यु महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हुई हैं।
अपर निदेशक झांसी मंडल डॉक्टर सुमन द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिला को जटिलता की स्थिति में शीघ्र एवं समय से रिफर किया जाए, जिससे महिला के मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर समय से जटिलताओं का प्रबंधन किया जा सके। इससे मातृ मृत्यु के केस में गिरावट लाई जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने निजी चिकित्सालयों जहां प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, के संचालकों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मानकों का पालन कराया जाए एवं गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झाँसी की स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ दिव्या जैन ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हुई 4 मातृ मृत्यु की समीक्षा प्रस्तुत की।
इस बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ आर के सोनी, एसीएमओ डॉ अजय भाले, डॉ के एन त्रिपाठी, डॉ आर एस भदौरिया,डॉ यू एन सिंह, डॉ रवि शंकर  मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद चौबे, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ रमाकांत स्वर्णकार, डॉ उत्सव राज, जिला महिला अस्पताल से डॉ राज नारायण, डॉ अरविंद सोनी, श्री ऋषिराज, डॉ अनुराधा, डॉ विजयश्री शुक्ला, टीएसयू से डॉ राजकुमार सहित सभी ब्लॉक सीएचसी के अधीक्षक एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व हैप्पी फैमिली नर्सिंग होम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ से अधिक का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

Next Story

पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर उपजा संगोष्ठी में हुआ मंथन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।