ललितपुर 09 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अब रविवार की जगह शनिवार को कैदियों से मुलाकात होगी। जेल मैन्युअल में किये गये बदलावों के बाद यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है।
जेल अधीक्षक जिला कारागार ने आज बताया कि प्रदेश कारागार नियम संग्रह नये जेल मैनुअल के प्रस्तर 669 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार बंदियों की उनके परिजनों, रिश्तेदारों तथा दोस्तों से रविवार को होने वाली मुलाकात को नये जेल मैनुअल के अनुसार प्रतिबन्धित कर दिया गया है। अब रविवार के दिन को अवकाश घोषित किया गया है और इसकी जगह शनिवार को कैद अपने लोगों से मुलाकात कर पायेंगे।