ललितपुर 28 मार्च । बुंदेलखंड के ललितपुर में गुरूवार को जिला कारागार में बंद कैदी की मौत हो गई।
कोतवाली तालबेहट निवासी कैदी रगवर (36) बर्ष पुत्र सीताराम पर गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीकृत कराया गया था और आरोपी को बीती 10 जनवरी को जिला कारागार भेजा गया था। रगवर तभी से कारागार में निरुद्ध था, बुधवार को कारागार में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गया था।
जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने उसे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान आज चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों व जेल प्रशासन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन