झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जिला जेल के एक वद्ध कैदी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज मौत हो गयी।
जेल सूत्रों के अनुसार 70 वर्षीय कैदी काफी दिनों से बीमार था और 10-12 दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह पत्नी हत्या के मामले में पांच साल जेल में बंद था।

दूसरी ओर कैदी के बेटे वीर सिंह ने आरोप लगाया कि दो साल पहले उसके पिता को पक्षाघात (पैरालिसिस) हुआ था लेकिन जेल प्रशासन ने उनका सही इलाज नहीं कराया था। इसके बाद वह लगातार बीमार चल रहे थे और आज उनका देहांत हो गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
