झांसी 07 जनवरी । बुंदेलखंड में झांसी के नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने पदभार ग्रहण कर लिया है और कहा कि शासन के निर्देशों का प्रभावी पालन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री नथानी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों पर प्रभावी लगाम कसना, मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के साथ उन्हें अपराध से बचाना साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव पूरी निष्पक्षता और शुचितापूर्ण तरीके से शांति से संपन्न कराने के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, लोगों को कानून के शासन के प्रति आश्वस्त करने के लिए जनसंपर्क बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
नवागंतुक डीआईजी ने साफ किया कि पुलिस का आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी का व्यापक इस्तेमाल आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है इसलिए वह इस पर खासा जोर देंगे। साथ ही अंतररजनपदीय एवं अंतरराज्यीय अपराध पर लगाम लगाने के साथ पुलिस में अनुशासन को और मजबूती देने के लिए वह काम करेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन