झांसी 22 नवंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीरांगना नगरी झांसी आगमन में मद्देनजर पूरा प्रशासनिक अमला जोर शोर से तैयारियों में जुटा है और यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर (एलवीएम) को उनकी जनसभा के लिए तेजी से सजाया और संवारा जा रहा है।

दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री का झांसी का यह दूसरा दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योगी इस दौरे के साथ निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जमीनी स्थिति की नब्ज़ टटोलने और पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का भी काम करेंगे। वह एलवीएम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और अपनी सरकार की योजनाओं को सामने रखने के साथ साथ कुछ नयी योजनाओं भी घोषणा कर सकते हैं।




मुख्यमंत्री एलवीएम के अलावा विकास भवन में बुंदेलखंड तथा विशेष रूप से झांसी में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी जा सकते हैं।
