मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

झांसी में योगी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर

//

झांसी 22 नवंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीरांगना नगरी झांसी आगमन में मद्देनजर पूरा प्रशासनिक अमला जोर शोर से तैयारियों में जुटा है और यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर (एलवीएम) को उनकी जनसभा के लिए तेजी से सजाया और संवारा जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री का झांसी का यह दूसरा दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योगी इस दौरे के साथ निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जमीनी स्थिति की नब्ज़ टटोलने और पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का भी काम करेंगे। वह एलवीएम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और अपनी सरकार की योजनाओं को सामने रखने के साथ साथ कुछ नयी योजनाओं भी घोषणा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  योगी के दौरे को लेकर पार्टी और प्रशासन दोनों ही स्तरों पर तेजी से काम हो रहा है। जहां पार्टी पदाधिकारी विभिन्न स्तरों पर संबंधितों को जिम्मेदारियां सौंपने में लगे हैं। निकाय चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एक तरह से विभिन्न वार्डों के संभावित भाजपा उम्मीदवार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने अपना अपना शक्तिबल प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
     प्रशासनिक अमला भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा है। आयोजन स्थल और वहां तक जाने वाले रास्तों को चमकाने व सभी तरह की व्यव्स्थाएं चाक चौबंद करने के काम जोरों पर  हैं। कार्यक्रम का आयोजन स्थल शहर के लगभग बीचोंबीच  एलवीएम इंटर कॉलेज कॉलेज होने के कारण पुलिस प्रशासन को कड़ी मश्क्कत करनी होगी और पुलिस वहीं व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में लगी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
    आयोजन स्थल कोतवाली थानाक्षेत्र में होने के कारण थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय आला अधिकारियों के निर्देशन में तेजी से तैयरियों  को पूरा करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे वाले दिन 24 नवंबर को शहर के मुख्य रास्तों पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अंदर के रास्तों पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है साथ ही लोगों काे जागरूक किया जा रहा है कि उन्हें किन किन रास्तों का प्रयोग करना है और किन रास्तों पर जाने से बचना है ताकि व्यवस्था बनी रहे और  लोगों को कम से कम परेशानी हो।

    मुख्यमंत्री एलवीएम के अलावा विकास भवन में बुंदेलखंड तथा विशेष रूप से झांसी में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट:मोठ,बामौर व मऊरानीपुर की जीत

Next Story

मतदाता के नाम के साथ आधार नंबर जोड़ने की मुहिम तेज

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को