सांसद खेल महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा इन दिनों सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों में पूरी गंभीरता के साथ संलग्न हैं और इसी क्रम में उन्होंने आज आज कलेक्ट्रेट सभागार, ललितपुर में आयोजित बैठक में सांसद ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं क्रीड़ा अध्यापकों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि संसदीय क्षेत्र का कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस खेल महोत्सव से वंचित न रह जाए।



सांसद ने कहा खेल महोत्सव सिर्फ़ एक आयोजन नहीं बल्कि यह प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सुनहरा अवसर है। हर बड़ा खिलाड़ी अपनी यात्रा एक छोटे से स्थान से शुरू करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि संसदीय क्षेत्रों से निकलने वाली प्रतिभाएँ देश का नाम रोशन करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अपने विद्यालयों और संस्थानों से जुड़े प्रत्येक प्रतिभावान छात्र-छात्रा को इस मंच से जोड़ा जाए।”

उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यालयों से खेलों में विशेष रुचि और क्षमता रखने वाले छात्रों का नामांकन कराएँ। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएँ पंजीकरण कर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

सांसद श्री शर्मा ने जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इच्छुक खिलाड़ी आधिकारिक वेबसाइट www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।

बैठक में राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल पेंट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा ललितपुर जिलाध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र रावत, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, क्रीड़ा अध्यापक एवं अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने संस्थानों से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस महोत्सव से जोड़ेंगे, ताकि संसदीय क्षेत्र की प्रतिभाएँ न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचकर भारत का गौरव बढ़ा सकें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डीआरएम ने हरपालपुर एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन का किया निरीक्षण

Next Story

नेपाल में फंसे झांसी के लोगों की सुरक्षित वापसी को प्रदीप जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)