मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां

झांसी में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां जोरों पर

/

झांसी । जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है । केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार  राज्यों  और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस को मॉक ड्रिल कराए जाने के आदेशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भी तैयारियां जोरों पर हैं।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से दिए गए आदेशों के क्रम में जनपद झांसी में 07 मई को मॉक ड्रिल कराए जाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जनपद झांसी में कल शाम 4:00 बजे पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस  मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों को भी सम्मिलित किया जाएगा। इस ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आपातकाल की स्थिति में किस तरह से निपटा जाए।
उन्होंने मीडिया का आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच इस मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी पहुंचाएं साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अगर कोई इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेना चाहता है तो वह भी इसमें सम्मिलित हो सकता है।
देशभर के  244 जिलों मे यह मॉक ड्रिल होने वाली है जिसमें उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में झांसी भी शामिल है। देश में इससे पहले 1971 में इस तरह की ड्रिल कराई गई थी। इस ड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थिति में लोगों को खुद को कैसे सुरक्षित रखना है यह सिखाया जाएगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एमएलसी सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने किया माता शबरी प्रतीक्षालय का लोकार्पण

Latest from Jhansi