छह स्वास्थ्य केंद्र सर्टिफिकेशन तैयारी

झांसी के छह स्वास्थ्य केंद्रों के एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की हो रही है तैयारी

//

झांसी 01 अप्रैल। झांसी का स्वास्थ्य विभाग जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को निरंतर बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहा है और इसी के तरहत छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर कर इसी महीने इन उपकेंद्रों को स्वास्थ्य मानकों के मुताबिक नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल करने की तैयारी कर रहा है।

      प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रही सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में फिलहाल छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों स्थित एचडब्लूसी उपकेंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने में ग्राम प्रधानों की भी मदद ली जा रही है।

      झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ़ सुधाकर पांडेय ने आज बताया कि जनपद के सभी उप केंद्रों को एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए, इसमें ग्राम प्रधानों का सहयोग महत्वपूर्ण है। इस महीने अप्रैल में जिले के छह एचडब्लूसी उपकेंद्रों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए तैयारी पूरी कर आवेदन भेजा जाना है।

      इससे पहले भी जिले के कई एचडब्लूसी उपकेंद्रों को बेहतर बनाने के काम में ग्राम प्रधानों की मदद ली गई है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने के कारण सभी उपकेंद्रों की गुणवत्ता बढ़ाने में उनका सहयोग लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक भवन निर्माण, मरम्मत आदि का कार्य स्वास्थ्य विभाग स्वयं करता है जबकि नाली निर्माण, साफ-सफाई, सड़क निर्माण आदि के कामों में ग्राम पंचायतों की मदद ली जा रही है। अफसरों के मुताबिक उपकेंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयासों में कई ग्राम प्रधानों ने बेहतर सहयोग किया है।

 एनक्यूएएस, स्वास्थ्य मानकों के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन कर उसका सर्टिफिकेशन करता है। जिले में क्रमवार रूप से सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल किया जाना है जबकि कई स्वास्थ्य केंद्रों का पूर्व में सर्टिफिकेशन कराया जा चुका है और उन्हें गुणवत्ता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा चुका है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में तीन को 20 -20 साल की सजा

Next Story

एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्देश्य बच्चों में साइंटिफिक टेंपर विकसित करना: दुर्गा शंकर मिश्र

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)