झांसी। बुंदेलखंड में झांसी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर अनुरोध किया कि झांसी निवासी संदीप सोनी और उनके तीन मित्रों के अलावा भारतीय सभी नागरिकों को नेपाल से सुरक्षित लाने के लिए उचित कार्यवाही करें।
उन्होंने लिखा कि झांसी के संदीप सोनी अपने तीन साथियों के साथ नेपाल घूमने गये थे। जब वे पोखरा के किसी होटल में ठहरे थे तभी नेपाल में अराजकता प्रारम्भ हो गयी। वहां के हालात बद से बदतर हो गये हैं। किसी तरह इन चारों ने पास की पहाड़ी पर आश्रय लिया हुआ है। शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना हमारा परम कतर्व्य है। हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि संदीप सोनी के तीन मित्रों सहित भारतीय जितने भी नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने हेतु उचित कार्यवाही कर अनुग्रहित कीजिए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन