झांसी 23 सितम्बर । मध्य प्रदेश के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सुरजेवाला के द्वारा पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य को एआईसीसी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया।
मध्य प्रदेश में हरदा से बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम और विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित जन आक्रोश यात्रा की अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए एआईसीसी राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया।
उन्हें चुनावों तक मध्य प्रदेश में बने रहने के लिए कहा किया गया क्योंकि मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव आने वाले हैं। इस चुनावों में मध्य प्रदेश के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के चुनावों के लिए प्रदीप जैन आदित्य को जिम्मेदारी दी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन