पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

झांसी में पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

//

झांसी 10 दिसंबर । झांसी जनपद में रविवार को पोलियो बूथ दिवस का शुभारंभ और इस अवसर पर जिले के 1149 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी।

पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

यहां जिला महिला चिकित्सालय पर अपर निदेशक झांसी मण्डल डॉ़ आर के सोनी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुधाकर पाण्डेय एवं एसटीओ यूएनडीपी डॉ अब्बास अहमद आगा द्वारा 72 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ दिवस का शुभारंभ किया गया, जो बच्चे बूथ पर नहीं पहुंच पाये उन्हे सोमवार से टीमों द्वारा घर घर जा कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि रविवार को जनपद में कुल 1149 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो दिवस मनाया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कुल 883 और नागरीय  क्षेत्र के 266 बूथ शामिल हैं।  जनपद में कुल 312458 बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित थे जिसमें से कुल 52.64 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है, शेष बचे हुए बच्चों को सोमवार से टीमें घर घर पहुँच कर पोलियो की दवा पिलायेंगी।

उन्होने सभी माता पिता से अपील की कि पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएँ एवं अपने बच्चों की जिंदगी से किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।

पोलियो बूथ दिवस का हुआ शुभारंभ

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर ने बताया कि जनपद में 787 टीमें गठित की गयी हैं जो की 443357 घरों में जा कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगी। इनमें से  574 टीमें ग्रामीण एवं 213 टीमें शहरी क्षेत्र के लिए गठित की गयी हैं।

अपर निदेशक डाॅ आर के सोनी ने बताया कि पङोसी देश पाकिस्तान में पोलियो के केस पाये गये हैं। पोलियो लाईलाज बीमारी है क्यों कि इसका लकवापन ठीक नहीं हो सकता है।बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।बच्चे को नियमित टीकाकरण के दौरान पोलियो का इंजेक्शन लगाया जाता है और हर बार बच्चे को ओरल पोलियो के रूप में दवा पिलाई जाती है फिर भी अभियान के दौरान पोलियो की दवा बच्चों को पिलाना जरूरी है।

पोलियो बूथ दिवस के उद्घाटन के अवसर पर चिकित्सा अधीक्षिका डाॅ सुमन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन, डाॅ रविशंकर, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ जूही सूलिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला,एआरओ  लाखन सिंह,एमओ डाॅ इन्दु सक्सेना, पीओ यूएनडीपी  चन्द्रभूषण,वीसीसीएम गौरव वर्मा, यूनीसेफ से  आदित्य,  तारिक,  अमित राव एवं बूथ पर कार्यरत पोलियो टीम मौजूद रही।

शास्त्री सर्वोदय अस्पताल में भगिनी मण्डल महिला सहायक संघ के द्वारा आयोजित पोलियो बूथ का उद्घाटन संस्था सचिव डाॅ नीति शास्त्री ने किया।उन्होंने क्षेत्र के सभी 05 वर्ष तक के बच्चों को बुलाकर पोलियो की दवा पिलवायी। संस्था की ओर से बच्चों को खिलौने, गुब्बारे , पठन-पाठन सामग्री वितरित की गयी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रीता डे-अर्चना मिश्रा विवाद का जल्द करेंगे समाधान:उत्तम केसरवानी

Next Story

बेघर हुए लोगों के साथ धरने पर बैठे प्रदीप जैन,31 मार्च तक का मिला समय

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)