जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

झांसी जनपद में जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है और इसी का परिणाम है कि एक के बाद एक विभिन्न थाना क्षेत्रों में  जुआरियों पर शिकंजा कसाता जा रहा है।

जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्रवाई के क्रम में पूंछ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच और सकरार थाना क्षेत्र में चार जुआरियों को मौके से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ उचित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है।

जुआरियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस के अनुसार सकरार थाना क्षेत्र में जावन स्थित कारस देव मंदिर के सामने बने चबूतरे पर जुए की बाजी लगाते चार जुआरियों संतोष कुमार अहिरवार, रतिराम वंशकार ,प्रेमचंद अहिरवार और मोहन अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से 3560 रुपए और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए गए।

दूसरी ओर पूंछ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम फतेहपुर स्टेट में लक्ष्मण के ट्यूबवेल के पास जुआ खेल रहे लक्ष्मण सिंह, कमलेश यादव ,विमलेश पाल, धर्मेंद्र सिंह और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया । इनके पास से 18790 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

झांसी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी रोक लगाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले 22 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से 49,160 रुपए बरामद किए गए थे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: स्कूल वैन से टकराई स्कूटी,दादी-पोती की मौत

Next Story

ग्वालियर की कंपनी का भगोड़ा कलेक्शन एजेंट झांसी में मुठभेड़ में गिरफ्तार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से