झांसी 20 नवंबर । झांसी की सीपरी बाजार थाना पुलिस ने रविवार को तीन दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की ।
पुलिस ने बताया कि महानगर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए एसएसपी राजेश राय के निर्देशन में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान ही सीपरी बाजार थानापुलिस ने आज तीन वाहन चारों कृष्णा रयकवार निवासी ब्रहम नगरथाना सीपरी बाजार,बहादुर रयकवार निवासी अठौदना पाली पहाडी थाना रक्सा और देवराज निवासी अठौदना थाना रक्सा को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से चार मोटरसाइकिलें भी बरामदकीं।
इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।