झांसी 31 अक्टूबर । झांसी के बबीना थाना पुलिस ने गैंगस्टर के फरार इनामी बदमाश को आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी बदमाश नवीन राय को गिरफ्तार किया है यह लंबे समय से फरार था और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवीन पर 25 हजार का इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस द्वारा घोषित किया गया था। यह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और इसको स्वाट और बबीना थाना पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन