इनामी हत्यारोपी पर कसा शिकंजा

झांसी में पुलिस ने फरार इनामी हत्यारोपी पर कसा शिकंजा

//

झांसीl बुंदेलखंड के झांसी में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले के फरार 25 हजार के इनामी मुख्य हत्या आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैl

इनामी हत्यारोपी पर कसा शिकंजा

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 13 नवम्बर को दिन में तीन लोगों ने अंजनी माता के पीछे शिवपरिवार कालोनी में रहने वाले रमेश प्रजापति की हत्या कर दी थी, हत्या करने के बाद आरोपी भाग गए थे, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थीl

कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी कहीं भागने की तलाश में हैंl पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर लियाl खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी l  इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और जितेन्द्र प्रजापति के पैर में गोली  लगी जिससे वह घायल गया l घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है l तलाशी में अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं l

हत्या मामले में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं l

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : मुस्तरा स्टेशन का नाम वीरांगना झलकारीबाई रखे जाने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Next Story

खाद की किल्लत को लेकर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

Latest from Jhansi