इनामी भूमाफिया

सवा लाख के इनामी भूमाफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा

//

झांसी 28 अक्टूबर । बुंदेलखंड में झांसी की नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने सवा लाख के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया है।

इनामी भूमाफिया

इस संबंध में पत्रकारों को आज यहां जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने बताया कि कल रात गिरफ्तार किया गया इनामी शातिर हरेंद्र मसीह जोकनबाग थाना नवाबाद झांसी का रहने वाला है। इसके खिलाफ झांसी जनपद और कानपुर कमिश्नरेट मेंकई आपराधिक मामले दर्ज हैं।इसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर की पुलिस टीम भी झांसी आयी थी।

इनामी भूमाफिया

इसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए नवाबाद थानापुलिस और स्वाट की टीम इसकी धरपकड़ में लगी थीं और आखिरकार पुलिस टीम ने रविवार देर रात हरेंद्र को के पास से गिरफ्तार कर लिया।इसके खिलाफ हाल ही में एक रंगदारी मांगने का मामला उस महिला ने दर्ज कराया है ,जिसके साथ हरेंद्र का जमीन का कोई विवाद चल रहा था।

एसएसपी ने कहा कि अन्य जिन भी मामलों में हरेंद्र वांछित था , उन सभी में वारंट बनवाकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ झांसी जनपद में आठ और कानपुर कमिश्नरेट में दो मामले दर्ज हैं।हरेंद्र पर कानपुर कमिश्नरेट से एक लाख और झांसी जनपद में 25 हजार का इनाम घोषित  था। हरेंद्र पर कुल सवा लाख का इनाम घोषित था। यह भूमाफिया है जिसके अधिकतर विवाद जमीन से जुड़े हैं। ईसाई मिशन ट्रस्ट की जमीनों को बेचने के मामले इसके खिलाफ सामने आये थे और इन्हीं को लेकर विभिन्न मामले दर्ज किये गये हैं। इसके पास से फर्जी आधारकार्ड और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।इसके खिलाफ इसाई मिशनरियों की जमीन अवैध तरीके से बेचे जाने के कई मामले पहले से दर्ज है ।

श्रीमती सिंह ने बताया कि झांसी में इसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए भी काम तेज करदिया गया है . इससे पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर हरेंद्र से गैरकानूनी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले अन्य संदिग्धों पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने त्योहारों पर यात्रियों के लिए की पूरी तैयारी

Next Story

यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग: डीआरएम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)