झांसी । बुंदेलखंड में झांसी की सीपरी बाजारा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का रैकेट चलाने वाले गिरोह के सरगना धर्मेंद्र साहू को आज आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने शातिर सट्टा किंग को आज तड़के पहुंज नहर से गढ़ियागांव की ओर जाने वाली सड़क पर गोकुलपुरी पुलिया से कुछ दूर स्थित चौकी क्षेत्र मसीहागंज थाना सीपरी बाजार से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और 34हजार 200 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज गिरफ्तार सट्टेबाज सरगना धर्मेंद्र साहू के गैंग के पांच सदस्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इसने पूछताछ में कुछ और नामों का खुलासा किया है। यह आईटी कंपनी दिशा की मदद से वेबसाइट बनाकर सट्टा खिलाने का काम करता था।धर्मेंद्र पहले सब्जी बेचने का काम करता था और वहीं से करीब सात साल पहले इसके ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम शुरू किया।
गौरतलब है कि इससे पहले इस गैंग के पांच सदस्यों को सीपरी बाजार थानाक्षेत्र से ही ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हुए गिरफ्तार किया था। इन सभी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया था और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन