पुलिस भर्ती परीक्षा

झांसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

//

झांसी 23 अगस्त । उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए शुक्रवार को आयोजित परीक्षा झांसी जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। इस दौरान कहीं से किसी तरह की अव्यवस्था या परीक्षा में किसी तरह के व्यावधान की सूचना नहीं है।

पुलिस भर्ती परीक्षा

जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी प्रथम दिन की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले तथा मंडल के आला अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे। झांसी मंडल के जालौन जनपद में 13 और ललितपुर में 08 केंद्रों पर भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहै। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्था को जांचा और जरूरी निर्देश दिये।

पुलिस भर्ती परीक्षा

जिलाधिकारी अविनाथ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं परखी। सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी ताकि कोई अव्यवस्था न हो। परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग और शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। हर परीक्षा केंद्र की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गयी और कंट्रोल रूम पर भी प्रदर्शित की गयी।

परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में क्रमशः11424 एंव 11424 परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बैठना था परंतु प्रथम पाली में 4773 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 6651 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीयपाली में 4857 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 6567 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसके लिए उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से जांच कर ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।

शुक्रवार 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक पांच दिनों तक परीक्षा का आयोजन इन्हीं 27 केंद्रों पर किया जायेगा। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने  प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ली गयी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी को तकनीक ने किया तार-तार,बचे निर्दोष

Next Story

ललितपुर: कार की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)