झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना पुलिस ने एक शातिर दोपहिया वाहन चोर को आज गिरफ्तार करने में सफलता पाई और उसकी निशानदेही पर 07 मोटरसाइकिल और चार स्कूटी सहित कुल 11 दोपहिया वाहन बरामद किये गये।

यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवाबाद पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर गौरीशंकर निवासी बिरगुंवा थाना बड़ागांव को आज करगुवां जी से भगवन्तपुरा जाने वाले मार्ग पर आकाशवाणी टावर के पीछे खंडहरनुमा कोठरी के पास चौकी क्षेत्र विश्वविद्यालय थाना नवाबाद से गिरफ्तार किया।
गौरीशंकर ने पूछताछ में बताया कि उसने झांसी के कई इलाकों से वाहनों की चोरी की है। चुराए गये वाहनों की वह अपने दो साथियों की मदद से निगरानी करवाता था और इन वाहनों को झांसी और झांसी से लगते मध्यप्रदेश के इलाकों में बेच देता था। आज भी उसने इन वाहनों को किसी से बात के बाद बेचने के लिए ही एकत्र किया था। गौरीशंकर ने बताया कि जिसे वाहन बेचने की बात हो रही थी वह बड़ा वाहन लेकर आने वाला था और उसे ही यह वाहन वह बेच देता लेकिन उससे पहले ही पुलिस के शिकंजे में फंस गया।
उन्होंने यह मुख्य रूप से मेडिकल क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था । मेडिकल में आने वाले लोगों के वाहन इसके निशाने पर रहते थे। गौरीशंकर के पास से कई दोपहिया वाहनों की कई चाबियां भी बरामद की गयी हैं और इसके खिलाफ वाहन चोरी के आठ मामले दर्ज हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन