कांग्रेसियों को किया नजरबंद

झांसी और ललितपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया नजरबंद

//

झांसी/ललितपुर । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने के लिए बुंदेलखंड के झांसी और ललितपुर से कांग्रेसियों के निकलने से पहले ही पुलिस ने मंगलवार को पकड़कर नजर बंद कर दिया।

कांग्रेसियों को किया नजरबंद

 

कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर प्रदेश की जन समस्याओं को  लेकर कांग्रेसियों को बुधवार को विधानसभा का घेराव करना था, इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में घोषणा कर दी थी। शहर क्षेत्र स्थित कांग्रेस कार्यालय में लखनऊ में विधान सभा का घेराव करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी, इसी बीच सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली, नवाबाद, सीपरी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया । उन्होंने रणनीति बना रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेसियों से आग्रह किया कि वह लोग लखनऊ न जाए। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय को घेर लिया ।

इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वह जनता को आवाज, भ्रष्टाचार, बेरोजगारों का दर्द, झांसी में कानून व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर उन्हें उठाते रहेंगे।  लखनऊ कल सुबह निकलना है। चाहे पुलिस हथकड़ी लगाए या फिर जेल भेज दे हम रुकने वाले नहीं। इस पर पुलिस बल ने सभी को बताया कि उन्हें लखनऊ जाने से रोका जाएगा।इसके बाद श्री जैन के आवास पर कांग्रेसियों के जुटने पर सभी को नज़रबबंद कर दिया ।
कांग्रेसियों को किया नजरबंद
कुछ इसी तरह की स्थिति ललितपुर में भी देखने को मिली जहां लखनऊ जा रहे कांग्रेसियों को जाने के पहले ही पड़कर कोतवाली में बैठाकर नजर बंद कर दिया। कांग्रेसियों में पुलिस द्वारा उठाये गये इस कदम से भारी रोष व्याप्त हो गया व उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ अब बृहद स्तर पर मोर्चा खोलने का भी आवाहन किया है।
कांग्रेसियों को किया नजरबंद
इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश रजक का कहना है कि जैसा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव था जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी थानों का भ्रष्टाचार व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर हम सभी लोग लखनऊ के लिए रात्रि को प्रस्थान करने वाले थे, उसके पहले ही सूचना पुलिस प्रशासन को मिल गई और उन्होंने हम लोगों को घर से पकड़कर कोतवाली में नजर बंद कर दिया।
टीम ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विदेशी फंडिंग को लेकर मुफ्ती के घर एनआईए का छापा,विरोध में उतरे लोग

Next Story

गुस्साए कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया धरना प्रदर्शन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)